July
26
मुसकिलें !
मुसकिलें होती नहीं आसान
महज आंसूं बहाने से !
ना होती है आसान
गले में फन्दा लगाने से !!
समस्या काली रात है तो
समाधान सुबह सवेरा है !
यह तो प्रकृति का नियम है
काली रात को हटनी है
सुबह सवेरा होनी है
बस धीरज हमको धरनी है !!
वक़्त हर मुसकिल का
लाती है समाधान !!
ज़िंदगी एक सफर है
फूल ही नहीं कांटे
भी मिलेंगे राह में !
हौसला हम जो रखेंगे
कांटें भी राह के
एक दिन फूल बन जायेंगे !!
ज़िंदगी होती नहीं आसान
पर हौंसला देख कर हमारे
मुसकिलें भी सर झुकायेंगे !!
– Written by Anil Sinha