July 10

एक मुलाकात ज़िंदगी से

ज़िंदगी के सफर में
एक दिन ज़िंदगी से
मुलाकात हो गयी !!

जल्दी में थी वो
पर चलते चलते
कुछ बात हो गयी !

मैंने पूछा ज़िंदगी से
हमे तो आप जान से ज्यादा प्यारी हो
फिर क्यों आप अक्सर मुझे रुलाती हो !!

हंसकर बोली ज़िंदगी
मैं भी तो तुमसे उतना ही प्यार करती हूँ
तभी तो ज़िन्दगी के मायने सिखाती हूँ !!

कभी हसाती हूँ
कभी रुलाती हूँ !
कभी फूलों पे
तो कभी
काँटों पे चलाती हूँ !!

यह ज़िंदगी तो
धुप छाओं की है !
कभी ठंडी छाओं होगी
तो कभी कड़ी धुप होगी !

बस जीना तो
हर हाल में है
मुस्कुराहटें जो चेहरे पे बनी रहे
तो ज़िंदगी आसान होगी !!

– Written by Anil Sinha


Tags: , , , ,
Copyright 2020. All rights reserved.

Posted July 10, 2020 by anilsinha in category "Poems

1 COMMENTS :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *