July 31

दर्द का एहसास !

दर्द का एहसास जरुरी है 

है सीने  में एक दिल 

ये बतलाना जरुरी है !

है आँखों में नमी 

बहा कर आंसू 

ये बतलाना जरुरी है !

कर रक्षा अबला नारी का 

मर्द है हम 

ये बतलाना जरुरी है !

जिनके हाथ पकड़ बड़े हुए है 

ना छोड़ेंगे उन बूढ़े हाथो को

ये बिश्वास दिलाना जरुरी है !  

जिस धरती पे हमने जन्म लिया है 

उस धरती का हमपे क़र्ज़ बना है 

ये क़र्ज़ चुकाना जरुरी है !

भारत माता के पुत्र सभी हम 

उठकर जाती धर्म के भाव से ऊपर 

रक्त हमारा होगा तुझपे अर्पण 

ये सपथ हमारा जरुरी है !

हर भारत वासी के अंदर 

देश प्रेम की 

ये भावना बहुत जरुरी है !

दर्द का एहसास जरुरी है 

है सीने में एक दिल 

ये बतलाना जरुरी  है !

– Written by Anil Sinha


Tags: , , , , ,
Copyright 2024. All rights reserved.

Posted July 31, 2020 by anilsinha in category "Poems

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *