November 15

हर युग के राम !

जब जब आई
विपति धरा पर
तब तब अवतरित
हुए प्रभु श्री राम।

सतयुग मे श्रीस्टि
रचने को आये
एक नया ब्रम्हांड रचाये
तब वो, ब्रम्हा, विष्णु, महेश कहलाये।

त्रेता युग मे
जब राक्षसो ने उत्पात मचाये
देवगन और ऋषिमुनी त्राहिमाम का गुहार लगाये
तब अवतरित हुए प्रभु,श्री राम बनकर आये 

द्वापर युग मे
मानव जब बाहुबली बन
कंश, दुर्योधन कहलाये
तब प्रभु, कृष्ण और अर्जुन बन आये।

कलियुग मे
प्रभु कई बार धरा पर आये
कभी जिसश, अल्लाह,
गुरुनानक तथा विवेकानंद कहलाये।

कलियुग का युग तो
काफ़ी लम्बा हैं
और मचा मानव का दंगा हैं
इसे सुधारने योगी और मोदीजी आये हैं
शायद कालांतर मे ये भी श्री राम सा पूजे जाये
क्यों कि हर युग मे प्रभु राम नाम बदल कर आये
प्रभु राम, नाम बदल कर आये।।

अनिल सिन्हा



Copyright 2024. All rights reserved.

Posted November 15, 2024 by anilsinha in category "Poems

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *