November
15
एक लाटरी मेरे नाम !
काश एक लाटरी मेरे नाम आ जाता
नकली मंगालशुत्र सोने का हो जाता
चालीस साल मे एक मंगलशुत्र
नहीं बनापाया इस तोहमत से बचजाता।
काश एक लाटरी मेरे नाम आ जाता
नहीं किया स्वर्णदान बेटी के शादी मे
एक भिखारी बाप कहलाने के
जिल्लत से बच जाता।
काश एक लाटरी मेरे नाम आ जाता
जगह जगह से चुते छत का
मरम्मत करवा कर अपने
परिवार को चैन का नींद सुला पाता।
काश एक लाटरी मेरे नाम आ जाता
मै भी अपने बच्चों को
अंग्रेजी स्कूलों मे पढ़ा
बड़ा आदमी बना पाता।
काश एक लाटरी मेरे नाम आ जाता
एक दुकान छोटा सा ले
रेहड़ी पटरी वाले के नगह
मै भी एक सेठ कहलाने लग जाता।