भारत माँ के चरणों में 🌹
मैं वीर सिपाही भारत माँ का
कतरा कतरा मेरे खून का
माँ के चरणों में समर्पित हैं !
मैं वीर किसान भारत माँ का
खेत खलिहान फसल सब मेरे
माँ के चरणों में समर्पित हैं !
मैं वीर डॉक्टर भारत माँ का
जन सेवा का हर पल मेरा
माँ के चरणों में समर्पित हैं !
मैं वीर उद्यमी भारत माँ का
मेरे उद्यम का खून पसीना
माँ के चरणों में समर्पित हैं !
मैं वीर नेता अभिनेता भारत माँ का
सच झूठ का मेरा पुलिंदा
माँ के चरणों में समर्पित हैं !
मैं वीर छात्र भारत माँ का
कड़ी मेहनत और लगन पढ़ाई का
माँ के चरणों में समर्पित हैं !
मैं वीरांगना भारत माँ का
बच्चे तथा परिवार के देख रेख कि मेहनत मेरी
माँ के चरणों में समर्पित हैं !
मैं वीर धर्माचार्य भारत माँ का
धर्म और नैतिकता कि पूंजी
माँ के चरणों में समर्पित हैं !
मैं वीर युवा शक्ति भारत माँ का
मेरी बेरोजगारी और गरीबी कि पूंजी
माँ के चरणों में समर्पित हैं !
मैं वीर कविवर भारत माँ का
जन जागृति के भावना से भरी कवितायेँ मेरी
माँ के चरणों में समर्पित हैं !
— Written by Anil Sinha