October 10

एक मछली 🙏 कृपया हमें ना मारे !

आप में से कइयों के पास अपना एक्वोरियम होगा
उसमे आपने कई सुन्दर सुन्दर मछलियों को रखा होगा !

बड़े  चाओ से बड़े लगन से
उन मछलियों को आपने पाल रखा होगा !

अब क्या ऐसा संभव हैं
कोई आपके घर आये और
उन मछलियों को निकाल लेजाए
कदाचित ऐसा संभव नहीं होगा !

नहीं ना?
तो जरा सोचिये आप
ये नदी झील तालाब समंदर ईश्वर के सारे  एक्वोरियम हैं
जिसे ईश्वर ने सुन्दर  सुन्दर मछलियों से सजा रखा होगा !

फिर कैसे इन एक्वोरियम से
ईश्वर के मछलियों को निकाल ले सकते हो आप
कदाचित ऐसा करना आपके लिये उचित नहीं  होगा !

आपके तरह बड़े चाओ से बड़े जतन से
ईश्वर ने अपने प्यारे मछलियों को
इन एक्वोरियम में पाल रखा होगा  !

फिर कैसे आप साहस कर सकते हो
ईश्वर के उन मछलियों को उनके एक्वोरियम
से निकाल कर उनके सामने मारो
सोचो ईश्वर को कैसा लगता होगा !

क्या आप ईश्वर से ज्यादा शक्तिशाली हो
उस श्रीस्टी करता  के आगे तुम एक फतिंगा हो
फिर भी उसका श्रिस्टी हो सोच
तुम्हे सुधरने का वक़्त दिया होगा !

अगर सुधारना चाहो तुम तो
हम विनती करते हैं कृपया हमें ना मारो
मिलकर हम सबको
प्रभु के एक्वोरियम को सजाना होगा !!!

— Written by Anil Sinha



Copyright 2024. All rights reserved.

Posted October 10, 2020 by anilsinha in category "Poems

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *